Rashtreya Sadhan Sah Medha Chatravrti Pariksha Jharkhand झारखण्ड मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा ऑनलाइन आवेदन

राज्य निर्धनता-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा
राज्य निर्धनता-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा

Rashtreya Sadhan Sah Medha Chatravrti Pariksha Jharkhand

Rashtreya Sadhan Sah Medha Chatravrti Pariksha Jharkhand :- छात्र भाइयो जैसा की आप को पता होगा झारखण्ड सरकार ने मेघावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति दे रही है। इस छात्रवृति का नाम राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति है। छात्राओं को छात्रवृत्ति लेने के लिए राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NATIONAL TALENT SEARCH EXAMINATION 2020) की उत्तीर्ण करना होगा। इस योजना के अंतर्गत कक्षा सातवीं से नौवीं तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलेगी।

झारखण्ड मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा ऑनलाइन आवेदन

इस मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा योजना का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देना है। इस योजना में पात्र/ लाभार्थी व आवेदक बनाने के लिए निम्न दिए चरणों का पालन करें और ऑफलाइन व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। इस राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jac.nic.in पर जानकारी प्राप्त के सकते हैं।

Medha Scholarship Examination with National Instruments Dates

Rajya Medha Chatravrti Pariksha Jharkhand (राज्य मेधा छात्रवृति परीक्षा)

1. यह परीक्षा राज्य में मेधा छात्रवृति परीक्षा सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई है।
2. इस परीक्षा योजना में सरकारी स्कूलों में कक्षा सात में नामांकित विद्यार्थी भाग ले सकते है।
3. जिन्होंने कक्षा छह में अपने स्कूल में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किए हों।

Rajya Nirdhanata Sah Medha Chatravrti Pariksha Jharkhand (राज्य निर्धनता-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा)

1. यह राज्य निर्धनता-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा सरकारी विद्यालयों के कक्षा आठ में पढ़ रहे विद्यार्थी भाग लें सकते है।
2. योजना के तहत कक्षा सात में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।
3. छात्र अपने स्कूल में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किए हों।
4. इस योजना के तहत छात्रों के अभिभावक की वार्षिक आय 24 हजार से कम हो।

Rajya Medha Chatravrti Pariksha Detail

1. राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा योजना में दो सौ अंकों की परीक्षा होगी।
2. परीक्षा में दो सौ प्रश्न पूछे जाएंगे।
3. मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा तीन घंटे का समय होगा।

4. छात्रवृत्ति परीक्षा में विषय अंक – हिंदी 40, अंग्रेजी 20, गणित 40, प्राकृतिक विज्ञान 40, सामाजिक विज्ञान 40 व बौद्धिक योग्यता 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
5. राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रश्नपत्र आठवीं, राज्य मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र कक्षा छह और राज्य निर्धनता-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के प्रश्न कक्षा सात के स्तर का होगा।

राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा Sample Paper

How to Apply for Rajya Nirdhanata Sah Medha Chatravrti Pariksha Jharkhand

यह राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2020 राज्य के कक्षा सातवीं से नौवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को Online या Offline Application फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www.jac.nic.in से प्राप्त करना होगा। यह आवेदन-पत्र निशुल्क उपलब्ध किये गए है तथा रजिस्ट्रेशन फॉर्म इच्छुक आवेदक अपने स्कूलों से भी प्राप्त कर सकते है।

National Talent Search Examination Registration Form

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में पंजीकरण करवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया अपना सकते है। इस परीक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रक्रिया निम्न है व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए इच्छुक आवेदक को स्कूल कार्यालय से लेना होगा।

1. मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन-पत्र के लिए आधिकारिक पोर्टल www.jac.nic.in पर जाएं।
2. अब पोर्टल पर “ONLINE REGISTRATION OF STUDENTS FOR NATIONAL TALENT SEARCH EXAMINATION 2017-18” पर क्लिक करें।

Rashtreya Sadhan Sah Medha Chatravrti Pariksha Jharkhand

3. अब “Student Login” में “New User” के सामने “CLICK HERE TO REGISTER” पर क्लिक करें।

Rashtreya Sadhan Sah Medha Chatravrti Pariksha Jharkhand
4. आवेदक के सामने “Online Registration Form” होगा।

 

यदि आप को और अधिक जानकरी चहिये तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

2 Comments

Leave a Reply to manoj soren Cancel reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.