
मुख्य जानकारी
UGC NET Admit Card 2021
UGC NET Admit Card 2021 : सरकार यू.जी.सी.नैट (UGC NET 2021 ) के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड नवम्बर में जारी होंगे। यह एडमिट कार्ड 19 नवम्बर को नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) National Testing Agency (N.T.A) की वैबसाइट पर उपलब्ध किये जाएंगे। इस ntanet.nic.in वैबसाइट पर उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी करवाने के बाद इसे उम्मीदवार डाऊनलोड कर सकते हैं। अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।
Correction of UGC NET Admit Card 2021
यदि किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित उम्मीदवार को तुरंत हैल्प लिंक पर क्लिक करना होगा। यदि किसी उम्मीद बार को कोई करैक्शन करना होगा तो वह 19 से 25 नवम्बर तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं।
ऐसे मामलों में उम्मीदवारों को पहले से डाऊनलोड एडमिट कार्ड पर परीक्षा दे सकेंगे जबकि एन.टी.ए. रिकार्ड में करैक्शन के लिए बाद में कदम उठाएगा। बताते हैं कि नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) के गठन के बाद अब पहली बार यह एजैंसी यू.जी.सी.- नैट करने जा रहा है। उम्मीदवार की परीक्षा की तिथि, परीक्षा केंद्र एडमिट कार्ड पर अधिसूचित की जाएगी।
UGC NET Schedule 2021
1. नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) National Testing Agency (N.T.A) ने यू.जी.सी.-नैट (UGC NET) का शैड्यूल जारी कर दिया है।
2. यह ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam.) 18 से 22 दिसम्बर तक होगी। परीक्षा रोजाना दो शिफ्टों में होगी।
3. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से 6 बजे तक होगी।
4. यह परीक्षा यू.जी.सी. नैट (UGC NET) के जरिए जूनियर रिसर्च फैलोशिप और विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में सहायक प्रोफैसर बनने की पात्रता के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है।
Leave a Reply