क्राइम क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम योजना छत्तीसगढ़

Crime and Criminal Tracking Network Citizen Yojana Chattisgarh

Application Form Download,aavedan Online Application,Crime and Criminal Tracking Network Citizen Yojana Chattisgarh,online registration,online application form,download pdf form,website,helpline number,List,Eligibility,Beneficiary Suchi,क्राइम क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम योजना छत्तीसगढ़

Criminal Tracking Network Citizen Yojana Chattisgarh

Criminal Tracking Network Citizen Yojana Chattisgarh :- छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए Crime and Criminal Tracking Network Citizen योजना की शुरुआत की है। इस योजना अंतर्गत लोग ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है। क्राइम क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने सिटीजन पोर्टल पर 9 सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। इन सेवाओं का लाभ वेबसाइट से ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म भरने के बाद लाभ ले सकते है। सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है।

इस सिटीजन पोर्टल पर citizenportal.cgpolice.gov.in सिटीजन अपना रजिस्ट्रेशन करके इस का लाभ उठा सकते हैं। इस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत, किराएदारों का वेरिफिकेशन, नौकरी के लिए पुलिस की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारियों का वेरिफिकेशन को शुरू किया गया है। इसके साथ ही पोर्टल पर धरना-प्रदर्शन और जुलूस निकालने की अनुमति, पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अभी शुरू नहीं किया गया है तथा यह सुविधा प्रदेश में जल्द ही शुरू की जाएगी।

क्राइम क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम योजना छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार अपने थानों का आधुनिकीकरण करने जा रही है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने सिटीजन के लिए पोर्टल व ऑफलाइन आवेदन-पत्र लागू किया है। इस पोर्टल पर कोई भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है। बल्कि सिटीजन पोर्टल पर शिकायत के संबंध में पुलिस की कार्रवाई की नई स्थिति की जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। इस क्राइम क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (सीसीटीएनएस) योजना का मुख्य उद्देश्य थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना और अपराधिक आंकड़ों को डिजीटलाइज्ड करना है। सरकार जल्द ही अपना सारा क्राइम क्रिमिनल डाटा इस पोर्टल पर दाल देगी।

Criminal Tracking Network Citizen e form

1. C-Form-eform
2. Complaint-eform
3. Tenant/PG Verification Request-eform

4. Domestic Help Verification-eform
5. Employee Verification-eform
6. Character Certificate Request-eform

7. Procession Request-eform
8. Event/Performance Request-eform
9. Protest/Strike Request-eform

How to fill Criminal Tracking Network Citizen

1. इस योजना का लाभ लेने के लिए सब से पहले http://citizenportal.cgpolice.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा।
2. सब से पहले आवेदक को Registration करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए Citizen Tip पर क्लिक करें।

3.आप के सामने एक क्राइम क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम योजना द्वारा जारी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
4. फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरे और Submit करें।

 

दोस्तों यदि आप को इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे।
Notification के लिए आप Subscribe to Notification Bell को दबा दें।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.