मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना राजस्थान 2020 | Bhamashah Rozgar Srijan Yojna Rajasthan 

 Online Application Bhamashah Rozgar Srijan Yojna Rajasthan  

(BRSY) bhamashah rozgar srijan rajasthan online registration,Online Application Bhamashah Rozgar Srijan Yojna Rajasthan,download pdf form,Notification,Helpline Number,Eligibility Criteria,Online Form,भामाशाह रोजगार सृजन योजना (BRSY), मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना राजस्थान 2020,रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2020, https://sso.rajasthan.gov.in/register

 Online Application Bhamashah Rozgar Srijan Yojna Rajasthan  

 Online Application Bhamashah Rozgar Srijan Yojna Rajasthan (BRSY) :- भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत पंजीकृत बेरोजगार नवयुवक, महिलाएं एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के व्यक्ति स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इच्छुक पात्र प्रार्थी ऋण के लिए ई-मित्र के माध्यम से वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना राजस्थान 2020

भामाशाह रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत प्रत्येक अभ्यार्थियों को उनकी परियोजना के आधार पर अधिकतम 05 लाख रूपये तथा उद्योग हेतु अधिकतम 10 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाता है तथा इसे 4 प्रतिशत तक ब्याज दर से बापस लिया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा बेरोज़गार युवाओं के लिए शुरू भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2017 निर्धारित की गई है।

Eligibility of Bhamashah Rozgar Srijan Yojna Rajasthan

1. भामाशाह रोजगार सृजन योजना के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
2. आवेदक की उम्र 18 से 50 के बीच होनी चाहिए।
3. परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चहिए।

Document for Bhamashah Rozgar Srijan Yojna Rajasthan

1. आवेदक का आयु-प्रमाणपत्र

2. आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
3.आवेदक का निवास प्रमाण पत्र जिस में गर का पता अंकित हो।

4. भामाशाह कार्ड एवं रोज़गार पंजीयन नम्बर आदि।
5. आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए ।

Bhamashah Rozgar Srajan Yojana Application Form

1. सब से पहले आवेदक को राजस्थान भामाशाह रोजगार सृजन योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
2. पोर्टल पर रजिस्टर होने के लिए “Register” पर क्लिक करें।

3. यदि आप पहले से रजिस्टर है तो “SIGN IN” करें।
4. पोर्टल पर “SIGN IN” के लिए “USERNAME” और “PASSWORD” के साथ “CAPTCHER” दर्ज करना होगा।

5. इस योजना के तहत Ofline आवेदन-पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ जिला उद्योग केंद्र में जमा कर सकते है।
6. रोज़गार सृजन योजना की अधिक जानकरी व आवेदन-पत्र के लिए लिंक पर क्लिक करें और योजना के पात्र बने।

Important Link 

Download BRSY Application Form

https://sso.rajasthan.gov.in/register

http://plan.rajasthan.gov.in/content/industries/doi/OnlineService/BRSY.html

 

यदि आप को और अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें

कृपया आप Subscribe to Notification well को दबा दे जिससे आप को Notification मिल जायेगा।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.