PAiSA Portal Portal for Affordable Credit And Interest Subvention Access

PAiSA Portal

PAiSA Portal (Portal for Affordable Credit And Interest Subvention Access)

PAiSA Portal :- दोस्तों आप को जान कर ख़ुशी होगी की केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों को सस्ता लोन और ब्याज दर में छूट के लिए ‘पैसा’ पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के अंतर्गत आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरु किए गए इस पोर्टल का नाम PAiSA  Portal for Affordable Credit And Interest Subvention Access रखा गया है। और इसकी शुरुआत दीनदयाल अंत्‍योदय योजना-राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत किया गया हैं। इस पोर्टल के द्वारा जल्द ही राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें जुड़ जाएंगी।

यह पोर्टल दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को बैंक लोन पर ब्याज अनुदान की प्रोसेसिंग के लिए एक केंद्रीयकृत इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म है। आप को बता दे की इस वेब साइट को इलाहाबाद बैंक ने तैयार किया है। इलाहाबाद बैंक को इसका नोडल बैंक बनाया गया है। इस पोर्टल में 30 बैंक शामिल हैं तथा इससे 25 राज्य भी जुड़ चुके हैं।

PAiSA Portal

PAiSA Portal for Affordable Credit And Interest Subvention Access

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के मुताबिक इस साल के अंत तक पोर्टल से सभी 35 राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेश, सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सरकारी बैंक जुड़ जाएंगे। सरकार का देव है। है कि 2018 के अंत तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के व्सवसायिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक पैसा पोर्टल से जुड़ जाएँगे।

Objective of Portal for Affordable Credit And Interest Subvention Access

* ‘पैसा-पोर्टल लाभार्थियों को सीधे जोड़ने के लिए सरकार का एक प्रयास है।

* इसमें सेवाएं प्रदान करने में अधिक पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित की गई है।

* छोटे उद्यमियों को समय-समय पर आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध होगी।

* इस पोर्टल की मदद से सेवाओं की आपूर्ति में बेहतर पारर्दिशता निश्चित हो सकेगी।

* राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत अभी तक कुल 36258 लाभार्थियों के लिए 51,177 लाख रुपए का लोन स्वीकृत किया गया है।

* इसमें 16577 महिला लाभार्थी भी शामिल हैं। लाभार्थियों को अभी तक ब्याज में 145 लाख रुपए की राहत भी दी जा चुकी है।

 

 

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.