उत्तर प्रदेश आरटीई ऑनलाइन पंजीकरण 2020 | UP RTE Admission 2020

UP RTE Admission Online Application

Uttar Pradesh RTE UP Admission 2020,Online Application, rte 25 admission form 2020, rte 25 upsdc लखनऊ में gov, रटे ऑनलाइन एडमिशन 2020, आरटीई प्रवेश 2020, आरटीई पंजीकरण, रटे ऑनलाइन एडमिशन 2019-20, www rte25 upsdc gov में, rte 25 में gov upsdc, in hindi, How To Apply,Apply Online,Online Registration,Online Form,Details,Eligibility Criteria,Online Application form,Notification

UP RTE Admission Online Application 2020

UP RTE Admission Online Application 2020 :– उत्तर प्रदेश के मूल शिक्षा बोर्ड आरटीई उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने RTE UP Admission  2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने कर दिए है । कोई भी छात्र जो RTE में आवेदन करना चाहता है। वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in/Index.aspx पर जाकर आवेदन कर सकता है। इच्छित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश आरटीइ ऑनलाइन पंजीकरण फार्म 25 फरवरी 2018 के बाद उपलब्ध रहेंगे ।

उत्तर प्रदेश आरटीई ऑनलाइन पंजीकरण 2020 

RTE में ऑफिशियल नोटिफिकेशन के पश्चात ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । यदि आप भी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित RTE UP प्रवेश 2 2019 में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना न भूले । उत्तर प्रदेश आरटीई प्रवेश करने के लिए आप को कुछ आसान से steps को फॉलो करना होगा जिसे आप बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। RTE की आवश्यक योग्यता को पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Uttar Pradesh RTE UP Admission 2018 -2019

Uttar Pradesh RTE UP Admission  2020

RTE UP Admission के पिछले वर्ष के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में RTE के तहत अंतर्गत 21000 से अधिक RTE आवेदकों को प्रवेश मिला था। जिनमें से 15626 आवेदकों को निजी विद्यालयों में प्रवेश प्रदान किया गया था। इसके साथ ही 25% सीटों का आरक्षण निजी स्कूलों प्रदान किया गया है। जो समाज के आर्थिक और सामाजिक रुप से वंचित वर्गों से होंगे ।

Documents for RTE UP Admission  2020

1. आवेदक का आधार कार्ड होना आवश्यक है।
2. आवेदक का एड्रेस प्रूफ

3. आवेदक का आंगनवाड़ी पत्र
4. आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र

5. आवेदक का ए एन एम कॉपी
6. आवेदक का राशन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / बिजली बिल।

How to Online Apply for RTE UP Admission  2020

RTE UP Admission में आवेदन करने के लिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं ।

1. आवेदक को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in/Index.aspx पर जाना होगा ।
2. इस के पश्चात आपको ‘Online Application’ बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें ।

3. उस के बाद आपके सामने एक (Registration) पंजीकरण फार्म खुलकर आ जाएगा ।
4. फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें।

5. Register करने के पश्चात आप के सामने रजिस्ट्रेसन स्लिप दिखाई देगी | यहाँ आपको Complete the Form पर क्लीक करना होगा|

Apply Link

Official Website
RTE Online Application
RTE Online Registration

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

2 Comments

  1. Sir. Rte.anusar ye lottery system hai. Jo.ki kisi ward me ache school na hone ki dada me ve other ward ke school choice kr sakte hai. Fir form rejected by b sa mzp. Ye rule garibo ke hath me hai. Jo city me rahte hai unke liye better hai jo village me rahte ho unka kya. Poor to addmition hi nahi kara sakte ache school me. This rule is not favour for poor man’s. Reg no. 92855

Leave a Reply to Sarthak nishad Cancel reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.