Benefit Viklang Certificate Rajasthan application form kese bhren? 2022 राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ?

Viklang Certificate Rajasthan

Viklang Certificate Rajasthan 2022

दोस्तों हम आप को बताने जा रहे हैं की विकलांगता प्रमाण पत्र किस प्रकार बना सकते हैं और इस का क्या महत्व है। दोस्तों viklang praman patra Rajasthan विकलांग लोगों को केंद्रीय या राज्य सरकार की योजनाओं तक पहुंचने में मदद करता है। विकलांगता प्रमाण पत्र स्थानीय चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।

हमारी सरकार सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरियों को लागू करते समय आयु रियायत जैसे विकलांग व्यक्ति को इतने सारे लाभ / आरक्षण प्रदान करती है, स्कूल / कॉलेज शुल्क में शुल्क रियायत, प्रवेश लेने के दौरान आयु सीमा। विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदक को आवेदन करना होगा। दोस्तों विकलांगता प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। इस प्रक्रियाओं के माध्यम से आप Disability Certificate के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र Viklang Certificate Rajasthan

राजस्थान सरकार विकलांग लोगो को Viklang Pension भी देती है। जिससे विकलांग लोगो को आर्थिक लाभ मिलेगा। इस कानून के तहत विकलांगता की श्रेणी में मनोवैज्ञानिक अक्षमता को मानसिक बीमारी के तौर पर शामिल किया गया है। इसके तहत बनाई गए कानून और ये स्कीमें सिर्फ उन लोगों के लिये हैं जो 40% विकलांग हैं। सरकार उन्हें विकलांग सर्टिफिकेट जारी करती है। दोस्तों राजस्थान में विकलांग व्यक्तियों के लिए कई प्रकार की योजनाए चलाई है। इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए विकलांग सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। दोस्तों हम अब अपने इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगे की आप विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज जरूरी है। और इस का लाभ किस तरह उठा सकते हैं।

Benefit of Viklang Certificate Rajasthan

1. दोस्तों विकलांग प्रमाण पत्र के द्वारा आप को रेलवे टिकट में छूट मिलेगी, परिवहन बसों में भी आप को छूट मिलेगी।
2. विकलांग प्रमाण पत्र के द्वारा आप को सरकारी नौकरी, शिक्षा में छूट मिलेगी। त
3. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ भी मिलेगा।

ऐसे मिलती है रेल किराए में रियायत

1. 40 % नि:शक्त 50 % किराए में छूट, अटेंडेंट फ्री
2. 50 % नि:शक्त 50 % किराए में छूट, अटेंडेंट फ्री

3. 70 % नि:शक्त 60 % किराए में छूट, अटेंडेंट फ्री
4. 80 % नि:शक्त 75 % किराए में छूट, अटेंडेंट फ्री

Eligibility of Viklang Certificate Rajasthan

1. दोस्तों आप को बता दे की विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने बाला व्यक्ति विकलांग होना चाहिए।
2. यदि कोई व्यक्ति चोट लगने के कारण विकलांग होता है तो चोट लगे हुए कम से कम 6 महीने होने चाहिए।
3. दूसरी बात यह है की यदि आप को चोट लगी है तो डॉक्टरों का मानना है कि आप 6 महीने के अंदर ठीक हो सकते हैं। डॉक्टर के द्वारा लिखे जाने के बाद ही आप का Viklang Praman Patra बनेगा।

4. यदि कोई बच्चा जन्म से ही विकलांग है तो वह कभी भी विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।
5. आवेदन करने के लिए आपको अपने शहर के सिविल हॉस्पिटल में जा कर जाँच करनी होगी। उस के बाद ही विकलांगता का प्रमाण पत्र मिलेगा।

6. दोस्तों विकलांग प्रमाण पत्र फॉर्म भरने के बाद उसे संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें। इस के बाद आप का विकलांग प्रमाण पत्र के लिए मेडिकल टेस्ट होगा।
7. जिसमे डॉक्टर की टीम आपके पूरे शरीर की जांच करेगी। आप के उस अंग की जाँच होगी जो विकलांगता में आता है।
8. वह पर डॉक्टर की टीम होगी जिनमें ईएनटी सर्जन,आई सर्जन, मानसिक चिकित्सालय के डॉक्टर,आर्थोपेडिक सर्जन, और फिजिशियन शामिल होंगे।

9. यह सभी डॉक्टर आपकी अच्छे से जांच करेंगे और जांच करने के बाद आपका सर्टिफिकेट बना देंगे।
10. इस सर्टिफिकेट में यह सभी डॉक्टर विचार विमर्श करके विकलांगता का प्रतिशत लिख देंगे।

Document for Viklang Certificate Rajasthan

दोस्तों आप को बता दे की विकलांग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आप को किन किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

1. आवेदक का विकलांगता का प्रमाण पत्र।
2. हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो। साथ में अपने विकलांग अंग की दो फोटो भी इसके साथ लगानी होगी।
3. आवेदक का स्थायी पता प्रमाण पत्र।

4. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड।
5. आवेदनकर्ता का आयु प्रमाण पत्र।
6. आवेदक का बोनाफाइड प्रमाण पत्र।
7. आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र।

How to apply for Viklang Certificate Rajasthan

दोस्तों आप को बता दे की आप विकलांग सर्टिफिकेट के लिए PDF फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते हैं।

1. दोस्तों सब से पहले आप को Viklang Certificate PDF form download करना होगा।
2. Viklang Certificate PDF form को यहां से download करें।
3. उसे के बाद आप को उस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
4. फॉर्म भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज को साथ में लगाए।

5. उस के बाद फॉर्म को सबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा।
6. उस के बाद आप का मेडिकल जाँच होगी।
7. मेडिकल जाँच होने के बाद आप को राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा।

 

राजस्थान विकलांगता प्रमाण पत्र Question और Answar
1. राजस्थान विकलांग पेंशन योजना में कितनी राशि मिलेगी है ?

Ans. राज्य के विकलांग लोगो को हर महीने 500 रुपए पेंशन के तौर पर दिये जाएंगे।

2. Rajasthan विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन ?

Ans. इस लिंक पर क्लिक http://sspy-up.gov.in/index.aspx करके आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

3. राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र फार्म PDF डाउनलोड Rajasthan?

Ans. यहाँ पर क्लिक करके आप हैंडीकैप्ड PDF Form Download कर सकते है।

4. विकलांगता प्रमाण पत्र स्थिति के देखे ?

Ans. आप इस लिंक में क्लिक करके प्रमाण पत्र की स्थिति http://sspy-up.gov.in/index.aspx देख सकते हैं।

5. विकलांग हेल्पलाइन नंबर राजस्थान क्या है? 

Ans. राजस्थान सरकार ने विकलांग लोगो के लिए Helpline Number नंबर 18001804126 जारी किया है।

दोस्तों आप को इस आर्टिकल के माध्यम से और जानकारी चाहते हैं तो निचे कमैंट बॉक्स में massage करे। हम जल्द से जल्द आप की प्रोव्लम सॉल्व करेंगे।

About Kabita Rana 858 Articles
यह वेबसाइट सरकार द्वारा संचालित नहीं की जाती है। यह एक प्राइवेट वेबसाइट है इस वेबसाइट में हम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लिखते हैं। जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ की जानकारी समय समय आप के पास पहुंच सके।

30 Comments

    • मैं छोटी देवी गांव गोठियाना अजमेर से हूं मैं विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए अजमेर हॉस्पिटल में गई थी मगर मेरे पैर को देखकर मेरे सैटिफिकेट को 35 परसेंट लगाकर रिजेक्ट कर दिया गया है

  1. Mera medical college me pending he sadaram/babulal name ya to vase very fai karo mera medical jas kar di he useke bad mera card Very fai nhi kaya nhi to dusra veray fai ho rha he jha mera medical college me pending he uanse nivadan he vase very fai karo na me but peresan my contact number

  2. सर मैं राजस्थान का मूल निवासी हूँ और मेरा 2006-07 में विकलांग प्रमाण पत्र बना था तो क्या वो अब डिजिटल बनवाना आवश्यक है।

  3. Sir g me Bundi se hu 3-4 mahene pahle Doctor sab me viklangta card Banaya tha. Fir online karwaya tha joabhi Tak nahi mila.kya karu

  4. विकलाग सटिफिकट आनलाइन करेक्शन करने ऐक्टीवेट करना चाहिए हम परेशान हो गये है

  5. सर् मेरी बेटी अभी 2 साल की है उसका बचपन से दाया पर टेढ़ा है क्या मैं विकलांग सर्टिफिकेट बनवा सकता हु

Leave a Reply to Hemant Kumar Cancel reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.